-संक्रमण के बाद मौतों की संख्या पांच महीने बाद न्यूनतम स्तर पर पहुंची
-बीते 24 घंटे में 1,726 लोग हुए संक्रमित, 22,538 सक्रिय मामले
लखनऊ :- प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 22,538 हो गई है। ये 17 सितम्बर को आए अभी तक के उच्चतम स्तर 68,235 से 45,697 कम है। बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 1,726 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में होम आइसोलेशन में 9,599 मरीज हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि बीते चौबीस घंटें में संक्रमण के बाद 13 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमित मरीजों की मृत्यु की संख्या पांच महीने बाद निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 7,089 है।
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,58,125 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 1,53,07,285 सैम्पल की जांच की गयी है। उप्र देश में डेढ़ करोड़ कोरोना टेस्ट पार करने वाला इकलौता राज्य है। प्रदेश में कोरोना जांच में 61,617 आरटीपीसीआर टेस्ट सरकारी प्रयोगशालाओं में और 2,000 प्राइवेट लैब में हुए हैं। इस तरह कुल 63 हजार से ज्यादा आरटीपीसीआर जांच हो चुकी है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मरीजों के तेजी से ठीक होने की बदौलत रिकवरी दर 92 प्रतिशत से ऊपर चल रही है। वहीं मृत्यु दर यानि केस फैटिलिटी रेट (सीएफआर) में गिरावट दर्ज की गई है। मई माह में यह 4.1 प्रतिशत थी। इसके बाद जून में 3.1 प्रतिशत, जुलाई में 1.6 प्रतिशत, अगस्त में 1.3 प्रतिशत, सितम्बर में 1.4 प्रतिशत, अक्टूबर में 1.3 प्रतिशत और इस महीने नवम्बर में वर्तमान में 1.2 प्रतिशत चल रही है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हमारा मैनेजमेंट और बेहतर होता जा रहा है, सीएफआर में और गिरावट देखने को मिल रही है।