-23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 24 जनवरी अमित शाह आएंगे असम
गुवाहाटी :- असम में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए लगातार पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों का आयोजन कर रही है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सांगठनिक महासचिव के साथ ही प्रदेश के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।
इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। उन्होंने सुबह राजधानी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। नड्डा दक्षिण असम के कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद रात को राजधानी गुवाहटी पहुंचे थे।
बीती देर रात को कामरूप (ग्रामीण) जिला के अमीनगांव में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें जेपी नड्डा व राष्ट्रीय सांगठनिक महासचिव बीएल संतोष ने हिस्सा लिया था। बैठक के पश्चात भाजपा के प्रभावशाली नेता व नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के संयोजक ने मीडिया को बताया कि फरवरी माह के अंदर पार्टी अपने सभी सांगठनिक कामकाज को पूरा कर चुनावों के लिए तैयार हो जाएगी।
डॉ विश्वशर्मा ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा होने वाला है। जबकि 24 जनवरी को पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम आएंगे। अमित शाह राज्य के कई स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोकराझार और नलबारी में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए 100 प्लस का नारा दिया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टियों को चुनाव मैदान में भाजपा कोई भी मौका देने के मूड में नहीं है। यह कारण है कि राज्य स्तर से लेकर बूथस्तर तक सभी तैयारियां की जा रही हैं।