उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन से भरी कार बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले को खंगालने में जुटे हैं. पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया. जगह-जगह नाकेबंदी लगाकर चेकिंग हो रही है.
दरअसल,मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर बीते दिन एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन स्टिक पाई गई थी.मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध स्कॉर्पियों की जांच के दौरान उसमें एक बैग मिला,जिसपर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था और उस बैग से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है. चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.’
इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. चेक पोस्ट्स पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया. इस दौरान आने-जाने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. मुंबई में एंटिलिया के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने घर के आसपास बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की है. CRPF के द्वारा मुकेश अंबानी के क्लोज प्रोटेक्शन में लगे जवानों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आगे सुरक्षा को और भी टाइट कर दिया जाएगा.
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में अबतक नौ लोगों से पूछताछ की गई है. इनमें से दो लोगों से गहन पूछताछ हुई है. ये सभी लोग लगभग गवाह के तौर पर हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें इस मामले की जांच करने में जुटी हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.