मिस इंडिया दिल्ली-2019 रह चुकी मानसी सहगल ने आज मॉडलिंग के बाद राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. मानसी सहगल आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गई है. राजेंद्र नगर विधायक राघव चड्ढा की उपस्थिति में मानसी सहगल (Mansi Sehgal) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दामन थाम लिया.बता दें मानसी सहगल 2019 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं. मानसी सहगल दिल्ली की ही रहने वाली हैं. मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में दिए गए अपने परिचय में उन्होंने खुद को परोपकारी और अंग दान में गहरी रुचि लेने वाला बताया था.
पार्टी में शामिल होने पर बोली मानसी सहगल:
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सहगल ने कहा कि “सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. मैं समाज के लिए बहुत कम उम्र से कुछ अच्छा करना चाहती थी. किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबर्दस्त बदलाव देखा है.मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल हों और राजनीति को बदलें”.
राघव चड्ढा ने मानसी का किया स्वागत:
इस मौके पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि “सीएम अरविंद केजरीवाल के जन-शासन मॉडल से प्रेरित होकर मेरे नारयणा क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग आज आप परिवार में शामिल हुए हैं. मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं. आप परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं”.