वायरस की वजह से मौत ही चुकी है. 24 नवंबर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. राजधानी में रोजाना कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. पिछले एक दिन में छह फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर सामने आया है जोकि इस साल में पहली बार है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 5506 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना सबसे ज्यादा है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दर 6.1 फीसदी हो गया है. यह 1 दिसंबर के बाद से सबसे ज्यादा है. 1 दिसंबर को कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी थी. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,133 हो गया है. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,455 हो गई है. 9 दिसंबर 2020 के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. 9 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 थी.
होम आइसोलेशन का आंकड़ा 10 हजार के पार
दिल्ली में कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. होम क्वारंटीन के मामलों की संख्या 10,048 हो गई है. होम क्वारंटीन के मामलों की संख्या 10,048 हो गई है.12 दिसंबर 2020 को राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन में 10,382 मरीज थे. वहीं, राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.81 फीसदी हो गई है. जबकि 12 दिसंबर 2020 को सक्रिय मरीजों की दर 2.86 फीसदी ही थी.
रिकवरी रेट भी घटा
राजधानी में रिकवरी दर भी घट गई है. दिल्ली में रिकवरी दर घटकर 95.57 फीसदी हो गई है. 13 दिसंबर 2020 के बाद से यह सबसे कम है. 13 दिसंबर को राज्य में रिकवरी दर 95.58 फीसदी थी. बीते 24 घंटे में सामने आए 5,506 केस से राजधानी में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,90,578 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 3363 है. ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,59,980 हो गई है.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में 90,201 टेस्ट हुए हैं. जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,51,65,413 हो गया है. इनमें RT-PCR टेस्ट 52,477 और एंटीजन 37,724 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.61 फीसदी हो गई है जबकि कंटेमेंट जोन की संख्या 3708 हो गई है.