मुंबई :- मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से बीते 20 मार्च से अस्पताल में भर्ती हैं। चौथी बार भी कनिका का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लखनऊ के संजय गाधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। चौथी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने बाद कनिका बहुत भावुक हो गई।
कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक घड़ी की तस्वीर शेयर कर लिखा है-‘जिंदगी हमें समय का सही इस्तेमाल करना सिखाती है। वहीं समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है।’ इस तस्वीर के कैप्शन में कनिका ने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। कनिका ने लिखा-‘मैं अब सोने जा रही हूं। आप सभी को प्यार भेज रही हूं। आप सब सुरक्षित रहें। मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं अब ठीक हूं। उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट निगेटिव होगा। मैं अपने परिवार और बच्चों को बहुत मिस कर रही हूं। मुझे जल्द ही उनके पास होने का इंतजार है!’
कनिका ने अपने इस पोस्ट के साथ ही इसका कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है, ताकि उनकी इस पोस्ट पर कोई भी किसी तरह का कमेंट न कर सके। इससे पहले कनिका को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का काफी सामना करना पड़ा था।