गाजियाबाद। गाजियाबाद से बड़ी खबर आई है। गाजियाबाद के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए संभावित कोरोनावायरस जमाती मरीजों के खिलाफ सीएमएस गाजियाबाद ने दी कोतवाली घंटाघर में तहरीर दी है। आईसोलेशन वार्ड में भर्ती ये मरीज बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं और नर्सों से अश्लील हरकते हुए अनुचित माग कर रहे हैं।
सीएमएस ने कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा है कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सों ने लिखित शिकायत दी है। स्टाफ नर्सों ने जमाती पर आरोप लगाया कि वे बिना पेंट के नंगे घूम रहे हैं। वार्ड में गंदे अश्लील गाने सुन रहे हैं। आइसोलेशन में रखे गए जमाती नर्सों को गंदे गंदे इशारे कर रहे हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों व नर्सों बीड़ी व सिगरेट से मांगी जा रही है । ऐसी स्थिति में काम करना संभव नहीं है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस का कहना की इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एमएमजी अस्पताल की नर्सो ने ज़िलाधिकारी से भी यह शिकायत की थी की ज़िला एम एम जी अस्पताल में जो जमाती भर्ती हैं, उन्होंने नर्सो के साथ अभद्रता की है। शिकायत का संज्ञान लेकर ज़िलाधिकारी ने ADM City और SP City को मौक़े पर जाँच के लिए भेजा है और जाँच की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
