मुजफ्फरनगर :- पुलिस ने कड़ी धूप के बावजूद दो घण्टे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लॉकड़ाउन का पालन करने,बिना वजह घर से बाहर न निकलने व मास्क लगाकर रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बिना मास्क के घूमने वाले व बाईक पर एक से अधिक बैठने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी।।चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में चरथावल कस्बे के जय हिंद इंटर कॉलिज पर क़स्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,एसएसआई प्रमोद गिरी,राहुल त्यागी, रघुराज,महेंद्र,बिरालसी चौकी पर सन्दीप चौधरी,कुटेसरा पर शिवकुमार, दधेडू चौकी पर राजकुमार,हिण्डन चौकी पर जितेंद तेवतिया आदि ने अपने-अपने चौकी क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों का पालन करते हुए जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया।

चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटने के साथ साथ कई वाहनों को सीज किया।चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अनावयशक रूप से बाहर घूम रहे लोगो को समझाया कि वे अपने घरों में ही रहे लॉकड़ाउन का पालन करे। चेकिंग के दौरान चरथावल पुलिस ने लॉकड़ाउन का पालन करने,बिना वजह घर से बाहर न निकलने व मास्क लगाकर रखने की अपील की। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बिना मास्क के घूमने वाले व बाईक पर एक से अधिक बैठने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी।