मुजफ्फरनगर :- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाई गई पेंटिंग का भी अवलोकन किया एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जटमुझेडा में साधन सहकारी समिति का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम छछरौली ग्राम प्रधान अनुज पहलवान द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक आदेश निर्देश जारी किए।

तालाब में काम कर रही महिलाओं को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जानकारी दी। मोरना में मास्क बनाने वाली महिलाओं से भी ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुलाकात की एवं उनसे विस्तृत वार्ता भी की। DM सेल्वा कुमारी जे ने गाँव छछरोली में गुड़ कोल्हू में गुड़ बनते देखा और कोल्हू मालिकों से उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
ग्राम छछरौली ग्राम प्रधान अनुज पहलवान द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।तालाब में काम कर रही महिलाओं को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जानकारी दी।