मुजफ्फरनगर :- मुजफ्फरनगर दिल्ली से हरिद्वार जाते समय फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने मुजफ्फरनगर में मीडिया से बात करते हुए चीन पर बोलते हुए कहा कि चाइना की जो मक्कारी चल रही थी। कभी वह कोरोना फैला रहा हैं तो कभी भारत पर हमला करने की साजिश रच रहा हैं। यह भारत 1962 का नेहरू वाला भारत नहीं, मोदी जी वाला भारत है। कल जो मोदी जी अचानक लेह लद्दाख पहुंच गए। उसको देखकर चाइना की सिट्टी पिट्टी गुम है लेकिन पाकिस्तान ओर चाइना के कुछ दल्ले जो हिंदुस्तान में बैठे हैं ।
उन्हें भी सबक ले लेना चाहिए, पूरे देश को पता है टुकड़े टुकड़े गैंग में कौन-कौन हैं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि पहले तो कांग्रेस यह बताएं कि किस नियम के आधार पर प्रियंका गांधी सरकारी बंगले में रह रही थी। दूसरी बात “एक डाल पर उल्लू बैठा एक डाल पर तोता, मोदी जी को ज्ञान बांट रहे हैं फिरोज खान की पोती और पोता”
कांग्रेस देश को बताएं कि लड़की की शादी होने के बाद उसे ससुराल में रहना चाहिए या मायके में प्रियंका गांधी की ससुराल कहां है। कांग्रेस मोदी जी को चायवाला- चायवाला कहकर अपमानित करती हैं। मैं कहना चाहती हूं कि अभी तो मोदी जी हैं जो बंगला खाली कराया है। अगर भगवा वाले होते तो राजघाट भी खाली करा लेते, फिर कहां जाते घर के रहते ना घाट के। साध्वी प्राची ने कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की बहुत दुखद घटना है। मैं योगी जी से मांग करती हूं कि जांच करें उनका मुखबिर कौन था। जब तक इन मुखबिरो के पिछवाड़े पर गोलियां नहीं लगेगी, जब तक इन बदमाशों का साथ देने वालों का इलाज नहीं होगा, तब तक बात नहीं बनेगी।