मुजफ्फरनगर :- मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर आज एलआईयू की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने धार्मिक स्थलों ,भीड़भाड़ के इलाकों ,व्यस्त बाजारों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। LIU और डॉग स्क्वायड की टीम पहले रोडवेज बस स्टैंड पहुंची जहाँ टीम ने गहनता से चेकिंग की, बस स्टैंड की पार्किंग में खड़े वाहनों को चेकिंग टीम ने चेक किया।

उसके बाद मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पहुंच कर शिव चौक के चारों ओर चेकिंग की गई, मुजफ्फरनगर के व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर भी टीम ने गहनता से चेकिंग की, उसके बाद शामली रोड पर ईदगाह के बाहर भी एलआईयू की टीम और डॉग स्क्वायड ने गंभीरता से चेकिंग अभियान चलाया।
सीओ सिटी हरीश भदोरिया ने बताया कि आगामी त्योहारों बकरा ईद और रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी भीड़ है, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एलआईयू की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है, यह एक रूटीन चेकिंग है, जो पर्वों को देखते हुए चलाई जा रही है।